Axis bank launched by "express F. D."

Axis bank launched by "express F. D" 

भारत के तीसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर, एक्सिस बैंक ने 'एक्सप्रेस FD' लांच की है. यह एक डिजिटल फिक्स्ड डिपोजिट है जिसको ग्राहक बैंक में बचत खाता खोले बिना केवल 3 मिनट में डिजिटल मोड के ज़रिए FD खोल सकते हैं.
बैंक के अनुसार, 'एक्सप्रेस FD' आकर्षक ब्याज दरें ऑफर करती हैं, जिसे शून्य शुल्क पर जारी किया जा सकता है, और निकासी की तिथि से पहले 25% तक की राशि बिना किसी शुल्क के निकाली जा सकती है. ग्राहक 5,000 रुपए की न्यूनतम राशि से लेकर 90,000 रुपए तक की राशि की FD खोल सकते हैं जिसकी अवधि 6 महीने से लेकर 12 महीने तक होगी.

Comments

Popular posts from this blog

Reliance Jio के इन यूज़र्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना।

Railway NTPC nd group d realise exam date & syllabus